MS Excel का परिचय ( Basic Interroduction of MS Excel)

MS Excel स्प्रेडशीट प्रोग्राम में जिसका पूरा नाम M = माइक्रो एंड S = सॉफ्ट अर्थात माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल होता है इसे short में एक्सेल भी कहा जाता है माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस का एक भाग है जिसे माइक्रोसॉफ्ट कंपनी (अमेरिका) ने बनाया ये window company Mac, Android etc . एंड्रॉयड ईटीसी use के लिए उपलब्ध है माइक्रोसॉफ्ट ने 30 सितंबर 1985 को Macintash (mac) के लिए एक्सेल का पहला version 2.0 और नवंबर 1987 में विंडो का f irst version 2.03 जारी किया था और अब वर्तमान समय में इसके कई version आ चुके हैं example में एस एक्सेल 2003,2007, 2010, 2013, 2016, 2019, etc स्प्रेडशीट क्या है एक इलेक्ट्रॉनिक दस्तावेज जिसमें डेटा को Grid की पंक्तियां (Row)और सभी स्तंभों का (column) में व्यवस्थित किया जाता है और गणना में इसका उपयोग किया जाता है हम इस स्प्रेडशीट में फॉर्मूला का प्रयोग करके जोड़ गुणा भाग घटना प्रतिशत निकालना आदि जैसे कार्यों को कर सकते हैं एक्सेल को कैसे ओपन किया जाता है एक्सेल खोलने के कई तरीके हैं जो आपको पसंद आएगा उसका इस्तेमाल आप कर सकते है रूल फर्स्ट सबसे पहल...