Posts

Showing posts from April, 2025

Data Science

Image
डाटा साइंस एक इंटर डिसीप्लिनरी वह क्षेत्र है जिसमें कंप्यूटर साइंस स्टैटिक्स मैथमेटिकल का उपयोग करते हैं इसका मुख्य उद्देश्य बड़ी मात्रा में एकत्र किए गए डाटा को विश्लेषित किया जाता है और ऐसे रूप में प्रस्तुत करते हैं जिससे वह निर्णय लेने में पूर्व अनुमान और सुधारात्मक कदम उठाने के लिए उपयोगी हो सकता है डाटा साइंस को अक्सर डाटा को खनन के रूप में देखा गया है जिसमें उपयोगी इनफॉरमेशन को खोजने और व्यावसायिक लाभ के लिए प्रयोग करने की प्रक्रिया होती है Data Science के घटक यह एक डाटा साइंटिस्ट को अपने वर्क को सफलतापूर्वक पूरा करने में मदद करता है Data collection  ( डाटा संग्रहण ) डाटा साइंस की आरंभ डाटा के कलेक्शन से होती है डाटा को विभिन्न प्रकार से इकट्ठा किया जाता है जैसे इंटरनेट कंपनी डेटाबेस सोशल मीडिया आदि डाटा सफाई (Data cleaning) डाटा कलेक्शन के बाद अगला कदम डाटा को क्लीन करना है इसमें एकत्रित उत्तर में निम्न प्रकार का समस्या होती है जैसे मिसिंग वैल्यू फॉल्स इनफॉरमेशन आदि डाटा विश्लेषण (Data Analysis) डाटा क्लीन के बाद सांख्यिकी गणितीय मॉडलिंग और मशीन लर्निंग ...

MS Excel Home Tab

Image
Ms Excel का सबसे पहला Tab , Home Tab है इस Tab में अपने Text या Data को फॉर्मेट करने के लिए ऑप्शन देखने को मिलता है Home Tab के मदद से अपने डाटा को Copy , Cut paste कर सकते है इसके आलावा बहुत से ऑप्शन होते है Clip cart font Alignment Number Styles cells Editing चलिए इस ऑप्शन के बारे में बताते है 1.Clipboard Group Copy(ctrl +c) इस ऑप्शन के प्रयोग से होम पेज पर लिखे गए टैक्स को कॉपी करते हैं जिसमें हम इसको कई जगह अपनी इच्छा अनुसार रख सके Copy किया हुआ टैक्स या पिक्चर पहले वाली जगह रहता वहां है जाता है जहां रखते हैं सिर्फ वही रहता है Cut (Ctrl +X) इस ऑप्शन का प्रयोग हम कॉपी की तरह ही बिल्कुल करते हैं इसमें अंतर इतना रहता है की कट में जो टैक्स या पिक्चर पहले वाली जगह रहता वहां हट  जाता है जहां रखते हैं वह सिर्फ वही रहता है Paste (Ctrl +V) इस ऑप्शन का प्रयोग से हम कट या कॉपी किए गए टैक्स या पिक्चर को रखने के लिए कर सकते हैं Formate Painter (F11) इस ऑप्शन के प्रयोग से होम पेज पर लिखे गए टैक्स के ऊपर की गई सभी फॉर्मेटिंग को कॉपी करते और उसे दूसरे टेक्स्ट पर लगाते हैं 2.Font Froup B...