Data Science
.jpg)
डाटा साइंस एक इंटर डिसीप्लिनरी वह क्षेत्र है जिसमें कंप्यूटर साइंस स्टैटिक्स मैथमेटिकल का उपयोग करते हैं इसका मुख्य उद्देश्य बड़ी मात्रा में एकत्र किए गए डाटा को विश्लेषित किया जाता है और ऐसे रूप में प्रस्तुत करते हैं जिससे वह निर्णय लेने में पूर्व अनुमान और सुधारात्मक कदम उठाने के लिए उपयोगी हो सकता है डाटा साइंस को अक्सर डाटा को खनन के रूप में देखा गया है जिसमें उपयोगी इनफॉरमेशन को खोजने और व्यावसायिक लाभ के लिए प्रयोग करने की प्रक्रिया होती है Data Science के घटक यह एक डाटा साइंटिस्ट को अपने वर्क को सफलतापूर्वक पूरा करने में मदद करता है Data collection ( डाटा संग्रहण ) डाटा साइंस की आरंभ डाटा के कलेक्शन से होती है डाटा को विभिन्न प्रकार से इकट्ठा किया जाता है जैसे इंटरनेट कंपनी डेटाबेस सोशल मीडिया आदि डाटा सफाई (Data cleaning) डाटा कलेक्शन के बाद अगला कदम डाटा को क्लीन करना है इसमें एकत्रित उत्तर में निम्न प्रकार का समस्या होती है जैसे मिसिंग वैल्यू फॉल्स इनफॉरमेशन आदि डाटा विश्लेषण (Data Analysis) डाटा क्लीन के बाद सांख्यिकी गणितीय मॉडलिंग और मशीन लर्निंग ...