MS Excel Home Tab
Ms Excel का सबसे पहला Tab , Home Tab है इस Tab में अपने Text या Data को फॉर्मेट करने के लिए ऑप्शन देखने को मिलता है Home Tab के मदद से अपने डाटा को Copy , Cut paste कर सकते है इसके आलावा बहुत से ऑप्शन होते है
- Clip cart
- font
- Alignment
- Number
- Styles
- cells
- Editing
1.Clipboard Group
Copy(ctrl +c)
इस ऑप्शन के प्रयोग से होम पेज पर लिखे गए टैक्स को कॉपी करते हैं जिसमें हम इसको कई जगह अपनी इच्छा अनुसार रख सके Copy किया हुआ टैक्स या पिक्चर पहले वाली जगह रहता वहां है जाता है जहां रखते हैं सिर्फ वही रहता हैCut (Ctrl +X)
इस ऑप्शन का प्रयोग हम कॉपी की तरह ही बिल्कुल करते हैं इसमें अंतर इतना रहता है की कट में जो टैक्स या पिक्चर पहले वाली जगह रहता वहां हट जाता है जहां रखते हैं वह सिर्फ वही रहता हैPaste (Ctrl +V)
इस ऑप्शन का प्रयोग से हम कट या कॉपी किए गए टैक्स या पिक्चर को रखने के लिए कर सकते हैंFormate Painter (F11)
इस ऑप्शन के प्रयोग से होम पेज पर लिखे गए टैक्स के ऊपर की गई सभी फॉर्मेटिंग को कॉपी करते और उसे दूसरे टेक्स्ट पर लगाते हैं2.Font Froup
Bold (ctrl + B)
इस ऑप्शन के प्रयोग से होम पेज पर लिखे गए टेक्स्ट को सेलेक्ट करके मोटा करते हैंItalic (ctrl +I )
इस ऑप्शन के प्रयोग से होम पेज पर लिखे गए टैक्स को सेलेक्ट करके तिरछा करते हैंUnderline (ctrl +U )
इस ऑप्शन के प्रयोग से होम पेज पर लिखे गए टैक्स को सेलेक्ट करके उसे नीचे अंडरलाइन करते हैं जैसे मॉमFont (ctrl+ shift + F)
इस ऑप्शन के अंतर्गत font की कई स्टाइल पाई जाती है जिसे होम पेज पर लिखे गए टैक्स में लगा सकते हैंoutsize (ctrl +shift +P)
इस ऑप्शन के प्रयोग से होम पेज पर लिखे गए टैक्स की साइज को बढ़ाते जो By डिफ़ॉल्ट 8 से 72 होता है वैसे 1638 तक कर सकते हैंGrow font (ctrl +shift+>)
इस ऑप्शन के प्रयोग से हम अकाउंट की साइज को बढ़ाते हैंShrink font (ctrl +shift+<)
इस ऑप्शन के प्रयोग से हम फ्रंट साइड घटते हैंFont Colour
इस ऑप्शन के मदद से हम सेलेक्ट किये टेक्स्ट को कलर करते है3. Alignment
Alignment Text left
इस ऑप्शन का प्रयोग हम टैक्स को लेफ्ट साइड से शुरू करने के लिए ऑप्शन दिया जाता हैCenter
इस ऑप्शन का प्रयोग हम टैक्स को सेंटर से शुरू करने के लिए ऑप्शन दिया जाता हैAlignment text right
इस ऑप्शन का प्रयोग हम टैक्स को राइट साइड से शुरू करने के लिए यह ऑप्शन दिया जाता हैTop Align
इस ऑप्शन का प्रयोग किसी भी सेल के अंदर टैक्स को टॉप से शुरू करने के लिए इस ऑप्शन का प्रयोग करते हैंMiddle Align
इस ऑप्शन का प्रयोग किसी भी सेल के अंदर टैक्स को middle से शुरू करने के लिए इस ऑप्शन का प्रयोग कर सकते हैंBotton Align
इस ऑप्शन का प्रयोग किसी भी cellके अंदर टैक्स के botton से शुरू करने के लिए इस ऑप्शन का प्रयोग करते हैंOrientation
- clockwise vertical Text को Anglecounterclockwise, Angletext,
- Rotate text up, Rotate text down formate cell Alignment इन सभी ऑप्शन का प्रयोग किया जाता है
- Angle counterclockwise
एक्सेल के अंदर किसी भी सेल के अंदर लिखे गए किसी भी टैक्स पर क्लिक करके एंगल काउंटर क्लाकवाइज सेलेक्ट करने से इस तरह से रोटेट होगा
Wrap Text
जब हम Excel के अंदर कोई भी word या sentence को किसी भी cell के अंदर लिखते है तो कुछ वर्ड cell से बाहर चला जाता है तो ऐसे में हम word wrap text का इस्तेमाल करते हैMerge and Center
इस ऑप्शन के जरिये हम कई सारे cell को merge कर सकते है लेकिन merge करने के बाद Text center में होगा क्योकि ये merge और center दोनों करता है4.Number & General
जब आप एक नंबर टाइप करते हैं तो एक्सेल में डिफॉल्ट संख्या प्रारूप लागू होता है अधिकांश भाग के लिए सामान्य प्रारूप के साथ स्वरूपी संख्या ठीक उसी तरह प्रदर्शित की जाती जिस तरह से आप उन्हें टाइप करते हैं हल्की यदि शेर पूरी संख्या को दिखाने के लिए पर्याप्त विस्तृत नहीं है तो सामान्य प्रारूप दशमलव के साथ संख्या को गोल करता है सामान्य संख्या प्ररूपी बड़ी संख्या 12 या अधिक अंक के लिए वैज्ञानिक खंड की संकेतन का उपयोग करता हैNumber
यह संख्याओं के सामान्य प्रदर्शन के लिए उपयोग किया जाता है आप उन दशमलव स्थान की संख्या निर्दिष्ट कर सकते हैं जिन्हें आप उपयोग करना चाहते हैं चाहे आप 1000 विभाजन का उपयोग करना चाहते हैं और अपनाकारात्मक संख्या को कैसे प्रदर्शित करना चाहते हैं5.Conditioner formatting
ए एक्सेल शीट में सेल की वैल्यू के अनुसार सेल को हाईलाइट करने का कार्य करता है कंडीशनल फॉर्मेटिंग के अंदर बहुत सारे ऑप्शन आते हैं हम लोग बड़ी-बड़ी ऑप्शन का प्रयोग करते हैंFarmat as Table
इससे आप अपने शहर को टेबल के रूप में फॉर्मेटिंग कर सकते ध्यान रहे आप जितने एरिया को सेलेक्ट करके टेबल फॉर्मेटिंग का इस्तेमाल करेंगे उतने ही एरिया में टेबल फॉर्मेटिंग होगाCell styles
अगर आप अपने सेल में स्टाइल देना चाहते हैं तो आप सेल स्टाइल का प्रयोग कर सकते हैं6.Cell
Insert
इस ऑप्शन की मदद से आप सेल इंसर्ट एवं Row Column को इंसर्ट कर सकते हैंDelete
इस ऑप्शन का प्रयोग delete करने के लिए डिलीट में चार ऑप्शन दिए गए ताकि आप इंसर्ट किए गए सेल सेट हो और Column को आसानी से डिलीट कर सकते हैं
Comments
Post a Comment